चंपावतः एनएच-9 चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा. बुधवार को सुबह सात बजे धौन के पास पहाड़ी खिसकने से भारी मलबा आ गया था. एनएच और ऑलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी लगातार मलबा हटाने का कार्य कर रही है, लेकिन मलबा इतना अत्यधिक है कि दूसरे दिन भी पूरा मलबा हटाया नहीं जा सका.
वहीं गुरुवार को भी रूट डायवर्ट रहे. टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग चंपावत जिले की लाइफ लाइन है. मार्ग के बंद होने से पहाड़ का मैदान से संपर्क कट गया है. वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं.