उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

24 घंटे से बंद है चंपावत-टनकपुर NH-9, पहाड़ों से लगातार गिर रहे हैं पत्थर - चम्पावत न्यूज

एनएच-9 पर 24 घंटे के बाद भी यातायात ठप पड़ा है.पहाड़ों से लगातार मलबा आने के कारण इस तरह की स्थिति सामने आई है.

राष्ट्रीय महामार्ग

By

Published : Aug 1, 2019, 8:47 PM IST

चंपावतः एनएच-9 चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा. बुधवार को सुबह सात बजे धौन के पास पहाड़ी खिसकने से भारी मलबा आ गया था. एनएच और ऑलवेदर के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी लगातार मलबा हटाने का कार्य कर रही है, लेकिन मलबा इतना अत्यधिक है कि दूसरे दिन भी पूरा मलबा हटाया नहीं जा सका.

एनएच-9 पर मलबा गिरने से यातायात ठप.

वहीं गुरुवार को भी रूट डायवर्ट रहे. टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग चंपावत जिले की लाइफ लाइन है. मार्ग के बंद होने से पहाड़ का मैदान से संपर्क कट गया है. वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अब नहीं चलेंगे यूपी के ये कानून, 23 अधिनियमों को रद्द करने की संस्तुति

इस बीच जिला प्रशासन ने क्यूआरटी टीम को सचेत रहने के निर्देश जारी किए हैं. आपदा प्रबन्धन विभाग ने यात्रियों को जरूरी होने पर ही एनएच 9 पर सफर करने की बात कही हैं. दूसरी ओर एनएच अधिकारियों का कहना है लगातार पहाड़ी से मलबा आने के कारण दिक्कतें आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details