चंपावत: जनपद बनबसा थाना क्षेत्र के फागपुर इलाके के पास शारदा नदी में बरसात के कारण जल स्तर बढ़ गया. जिसके कारण तीन नेपाली नागरिक नदी के बीच बने टापू पर फंस गये. नेपाली नागरिकों के परिजनों से तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद थाना बनबसा, टनकपुर, जल पुलिस, पीएसी तथा अग्निशमन टीमों को आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. फिर नेपाली नागरिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया.
इस रेस्क्यू अभियान में शारदा नदी के जानकार व राफ्टिंग बूम के प्रबंधक विनय अरोरा उर्फ मोनी बाबा को भी बनबसा पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान में सहायता के लिए बुलाया. नदी का बढ़ा जलस्तर, अंधेरा होने के बाद भी पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान जारी रखा.