उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावतः गुलदार की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Police and SOG team

उत्तराखंड के चंपावत जिले में पुलिस और एसओजी विभाग की टीम ने दो तस्करों को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया है.

etv bharat
गुलदार की खाल के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 26, 2020, 3:34 PM IST

चंपावत :पुलिस और एसओजी विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस और एसओजी द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गुलदार की खाल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर खटीमा के बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर अपनी कार में गुलदार की खाल लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गाड़ी सहित तस्करों को गिरफ्तार किया. कड़ी पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे गुलदार की खाल को बाहरी राज्यों में बेचने के लिए जा रहे थे. आरोपियों की पहचान अजय टम्टा पुत्र कैलाश राम, खुशाल मेहरा पुत्र रतन मेहरा के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने व्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:रिवर्स पलायन की मुहिम का हिस्सा बने चंपावत के दो भाई, शुरू किया स्वरोजगार

बता दें कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 में वन्यजीव तस्करी का यह पहला मामला सामने आया है. इससे पहले भी लोहाघाट के बाराकोट क्षेत्र में एक पूर्व फौजी को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details