चंपावत: लड़कियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में चम्पावत पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी हरियाणा से की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी अब तक 30-35 महिलाओं और लड़कियों को ब्लैकमेल कर चुका है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया है.
पुलिस के अनुसार थाना रीठा साहिब क्षेत्र की एक लड़की ने इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें कहा गया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ दोस्ती न करने पर उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने करने की धमकी दी है. इस मामले में रीठा साहिब पुलिस ने 17 जनवरी को धारा 504/506/509 एवं धारा 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. एसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले के खुलासे के लिए चम्पावत के कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. साथ ही अज्ञात का पता लगा कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए गये.
पढ़ें- दुर्मी ताल को सीएम त्रिवेंद्र की सौगात, एक दर्जन विकास योजनाओं की घोषणा
जनपद चम्पावत में स्थापित साइबर सेल ने प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त की पहचान के लिए फेसबुक से संपर्क किया. साइबर सेल चम्पावत द्वारा की गई जांच में लड़की को ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति की पहचान दीपक सिंह बोहरा (25) के नाम से हुई, जो कि बसौटा गांव (चंपावत) का रहने वाला है. जब उसके बारे में और जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह हरियाणा में नौकरी कर रहा है.
पढ़ें- कुंभ नगरी का हाल: सुबह धंसी पुरानी रोड, शाम होते ही 'पाताल' में समाई नई सड़क
जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए बाजार चौकी प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम हरियाणा भेजी गई. पुलिस टीम ने आरोपी को होटल गुडविल, थाना कैथल, हरियाणा से गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह रीठासाहिब व अन्य क्षेत्र की लड़कियों/महिलाओं को लड़की की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद वह फेसबुक और व्हटसअप के माध्यम से उनकी फोटो को डाउनलोड एडिट करता था. जिसके बाद वह उन्हें सोशल मीडिया में गलत तरीके वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं को उससे सम्बन्ध बनाने के लिए ब्लैकमेल करता था. वह अब तक 30-35 महिलाओं और लड़कियों को ब्लैकमेल कर चुका है.