उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर कॉल कर लोगों की आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

चंपावत पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ब्लैकमेल गिरोह के एक सदस्य को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल कर पहले लोगों का आपत्तिजनक वीडियो बनाता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे की उगाही करता था.

Champawat police
Champawat police

By

Published : Jun 24, 2021, 6:02 PM IST

चंपावत: वाट्सअप और फेसबुक के मैसेंजर पर काल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा उगाही करने वाले एक आरोपी को चंपावत पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. ये गिरोह देशभर में इस तरह के काम करता है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल मार्च में शिक्षा विभाग चम्पावत में कार्यरत कर्मचारी मिंटू राणा ने कोतवाली चंपावत में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 21 मार्च को अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल में एक महिला अश्लील होकर सामने दिख रही थी और उसमें से कोई आवाज नहीं आ रही थी. लगभग डेढ़ मिनट बाद उसके द्वारा बिना कुछ कहे अपना फोन बंद कर दिया गया. ब्लैकमेलर ने वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिग कर विडियो व स्क्रीन शॉट उसे भेजे. जिसमें ऐसा लग रहा था कि जैसे उसने महिला से अश्लील बातें की हो.

पुलिस को बताया गया कि अगले दिन ब्लैकमेलर ने व्हाट्सएप मैसेज कर आपत्तिजनक वीडियो को यूट्यूब में पोस्ट करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए 10300 रुपयों की मांग की. डर के मारे उसने धनराशि ब्लैकमेलर द्वारा दिये गये एकाउंट नंबर में भेज दिये. इसके बाद ब्लैकमेलर उससे लगातार रुपयों की मांग करता रहा. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंःमहिला ने पति और सौतन पर लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

कोतवाल शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने मामले के खुलासे के लिए साइबर/सर्विलांस सेल की मदद से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हाट्सएप तथा बैंक की डिटेल के माध्यम से साइबर ब्लैकमेलर की पहचान की गई, तो ब्लैकमेलर उमरदीन उम्र-52 वर्ष, निवासी ग्राम पछलेड़ी गुलपाड़ा थाना सीकरी, जिला भरतपुर, राजस्थान होना प्रकाश में आया. वहीं, ब्लैकमेलर की गिरफ्तारी के लिए बाजार चौकी प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भरतपुर राजस्थान भेजी गई. पुलिस टीम ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details