उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस ने बरामद की 24 लाख की अवैध शराब, पंचायत चुनाव में इस्तेमाल की आशंका - uttarakhand news

चंपावत पुलिस ने 450 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है. जिसमें 5400 बोतलें शामिल हैं. जिसकी कीमत 24 लाख से ज्यादा है.

चंपावत पुलिस ने अबैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार.

By

Published : Sep 13, 2019, 11:19 PM IST

चंपावत:जिले मेंचल्थी चौकी बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 24 लाख की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब तस्कर को आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने वाहन कैंटर को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने शराब पंचायत चुनाव में खपाने का अंदेशा भी जताया है.

पढ़ें-हल्द्वानी: चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की 22 पेटी देसी शराब

दरअसल, चंपावत पुलिस नशे और मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, चल्थी पुलिस बैरियर पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी वाहन से 450 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली, जिसमें 5400 बोतलें थीं.

वहीं पुलिस ने वाहन चालक संजीव कुमार निवासी चारूबेटा मुड़ेला को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. जिसे शनिवार कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ले जाने का अंदेशा है. साथ ही कहा कि अवैध शराब पर ऐसे ही कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details