चंपावत:उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन चला रखा है. ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत ही चंपावत पुलिस ने सोमवार को नेपाल बॉर्डर से चार किलो ढाई सौ ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है. चंपावत एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि जिले के सीमांत बनबसा इलाके में पुलिस ने नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन चला रखा है.