चंपावत: साइबर ठगी मामले में बनबसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले मिंटू गैंग के 3 सदस्यों को यूपी के आगरा से पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी रोजगार दिलाने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते थे.
मामले में ज्योति चंद्र ने बनबसा थाना में पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसके पति त्रिभुवन चंद्र ने इंडिगो एयरलाइन में नौकरी का विज्ञापन देखा. जिस पर उन्होंने अपना बायोडाटा भेजा गया. जिसके बाद उन्हें तीन अलग-अलग व्यक्तियों ने फोन किया और अपने आपको इंडिगो एयरलाइंस में अधिकारी बताते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ₹2.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.
मिंटू गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार मामले में बनबसा पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने साइबर/सर्विलांस सेल की मदद से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम और ऑनलाइन बैंकों की डिटेल से साइबर ठग की पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने 3 साइबर ठगों को थाना मलपुरा, आगरा, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:कार और ट्रक ड्राइवरों को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, दो तमंचे-कारतूस सहित कैश बरामद
तीनों साइबर ठग आगरा, उत्तर प्रदेश के स्थानीय मिंटू गैंग नाम से विख्यात गिरोह के सदस्य हैं. गैंग के सदस्य quikr ऐप में जाकर पैकेज खरीदते हैं. उन पैकेज में उन्हें बेरोजगार युवकों के रिज्यूम मिल जाते हैं. उन रिज्यूम के माध्यम से वे बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करते हैं. जांच में आरोपियों के खातों में लाखों रुपये का लेनदेन पाया गया है. यह लोग अपने गैंग को आगरा और दिल्ली से संचालित करते हैं.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई राज्यों के बेरोजगार के साथ ऑनलाइन ठगी करने की बात कबूली है. साइबर ठगी में पकड़े गए अभियुक्तों में नाइमा (21 वर्ष) पुत्री जहीर खान, निवासी जिला आगरा, हरेंद्र उर्फ मिंटू उर्फ रोहित (25 वर्ष) पुत्र राजवीर सिंह, जिला मथुरा, और कृष्णा उर्फ करन (24 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार, निवासी जिला आगरा, उत्तर प्रदेश हैं.
अभियुक्तों से 4 मोबाइल, 2 सिम कार्ड, 10 बैंक पासबुक, 1 एटीएम और कई बेरोजगारों का डॉक्यूमेंट मिला है. इन साइबर अपराधियों को पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक चंपावत ने 5000 नकद इनाम देने की घोषणा की है.