उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावतः निर्माणाधीन पुलिया में गिरे बाइक सवार, डेयरी कर्मचारी की मौत - निर्माणाधीन पुलिया में गिरी बाइक

चंपावत के बनलेख-ललुवापानी पर सड़क हादसे में चंपावत दुग्ध संघ में सहायक स्टोर कीपर कर्मचारी की मौत हो गई. हादसे में एक शख्स घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Champawat
चंपावत

By

Published : Jun 2, 2021, 10:50 PM IST

चंपावतः बनलेख-ललुवापानी पर सड़क हादसे में एक बाइक किसकोट के पास निर्माणाधीन पुलिया में गिर गई. हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई. मृतक चंपावत दुग्ध संघ में सहायक स्टोर कीपर के पद पर तैनात था. जबकि बाइक सवार दूसरा शख्स बुरी तरह चोटिल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक गिरीश चंद्र जोशी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक बेहद तेज रफ्तार में थी. जिसके वजह से हादसा हुआ. हादसे में डेरी के सहायक स्टोर कीपर गिरीश चंद्र जोशी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे श्याम सिंह तड़ागी बुरी तरह जख्मी हैं.

ये भी पढ़ेंः रामनगर में 50 लाख की अफीम के साथ तीन गिरफ्तार

हादसे जानकारी मिलते ही कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं गिरीश चंद्र जोशी की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है. वे परिवार में अकेले कमाने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details