चंपावत: 14 सितंबर को चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकांडा (Government Primary School Maunkanda) में जर्जर शौचालय ढहने से कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र चंदन की मौत हो गई थी. वहीं, 5 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मामले में शिक्षा डीईओ ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के शिक्षक देवराम को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है.
बता दें कि 14 सितंबर को पाटी ब्लॉक में स्कूल के शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मौत (One student dies after toilet roof collapses) हो गई थी. इस घटना से पूरे चंपावत जिले में हड़कंप मच गया. सीएम धामी ने इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश (magisterial inquiry order) दिए हैं. साथ ही इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक चंदन सिंह बिष्ट ने कार्रवाई करते हुए मौन कांडा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक देवराम को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है.