उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत जिले कोविड प्रभारी मंत्री पांडेय ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश - समीक्षा बैठक न्यूज

समीक्षा बैठक में कोविड प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक

By

Published : May 3, 2021, 10:42 PM IST

चंपावत:सूबे के कैबिनेट मंत्री और चंपावत जिले के कोविड प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने सोमवार ने अधिकारियों के साथ कोरोना कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. जिला सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों से और अधिक तत्परता से कार्य करने व दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- कैदियों को पैरोल और जमानत का देने का मामला, HC ने सरकार और डीजीपी से मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा. इसके लिए लोगों को कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करवाना होगा. कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखें और यदि छोटे कर्मचारी पर्यावरण मित्रों, नर्स आदि की कमी हो तो डीएम उचित मानदेय पर कर्मचारियों को लगाएं.

डीएम विनीत तोमर ने बताया कि जिले में वर्तमान में एक्टिव केस 1345 और जिले में 18 कटेंटमेंट जोन बनाए गए है. नेपाल बार्डर और जिले की सीमा पर सभी की शत प्रतिशत सैंपलिंग की जा रही है. कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details