उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: 700 से अधिक प्रवासियों को लाया गया वापस, किया क्वारंटाइन

आज विभिन्न राज्यों से करीब सात सौ से अधिक प्रवासियों को चंपावत लाया गया, जिसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर उनके घरो को रवाना कर दिया गया. इसके बाद सभी लोगों को क्वारंटाइन भी किया जाएगा.

champawat
प्रवासियों को लाया गया चंपावत

By

Published : May 8, 2020, 8:16 PM IST

चंपावत:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से लॉकडाउन है. परिवहन के साधनों का संचालन बंद होने के कारण लोग विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. हालांकि अब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर वापसी की इजाजत दे दी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी नागरिकों को वापस लाने की कवायद तेज कर दी है. आज विभिन्न राज्यों से प्रवासी लोगों को चंपावत लाया गया.

प्रवासियों को लाया गया चंपावत

आज दिल्ली, हरियाणा और गुरूग्राम सहित विभिन स्थानों से करीब 700 से अधिक प्रवासियों को 28 रोडवेज की बसों से चंपावत लाया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर, बनबसा सहित पर्वतीय क्षेत्रों के रहने वाले हैं. लोगों को वापस लाने के बाद गोरलचौड़ मैदान में थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ा. उसके बाद लोगों को प्रशासन के विभिन्न वाहनों में बैठाकर उनके घर पहुंचाया जाएगा, जिसके बाद नजदीकी क्वारंटाइन सेंटरों में इन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: विशेष : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

वहीं, वापस लौटे यात्रियों ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में उन्होंने बहुत कष्ट सहे हैं. जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडे ने बताया कि अभी जो और प्रवासी आएंगे, उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल टीम को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details