चंपावत: अवमानना केस में दोषी करार दिए गए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के समर्थन में चंपावत बार संघ भी आ गया है. चंपावत बार संघ अध्यक्ष राम सिंह ने आज एक प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रशांत भूषण एक सोशल एक्टिविस्ट हैं और वह न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट उन्हें न्याय की लड़ाई लड़ने से रोक रहा है. चंपावत बार संघ न्याय के साथ है.
वकील यतीश चंद्र जोशी ने कहा कि जिस संस्था का काम देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना है. लेकिन आज ये संस्था वकीलों को सच उजागर करने की सजा देती है. अगर आज प्रशांत भूषण को उनके स्टेटमेंट पर सजा होती है तो उन सभी लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए जो उनके समर्थन में हैं.