चमोली:जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने नगर पालिका कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर, सुभाष नगर और अपर बाजार में भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से भी मुलाकात किए. उन्होंने कहा प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम से कहा भू-धंसाव के कारण जिन भवनों में अत्यधिक दरारें आ गई है. उनको खाली करते हुए प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें. साथ ही जो व्यक्ति किराए के मकान में रहना चाहते हैं, उन लोगों को 6 महीने तक किराया भी दिया जाएगा. डीएम ने भवनों में दरारों की मॉनिटरिंग के लिए क्रेकोमीटर लगाने और सर्वे टीम के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में भवनों का विस्तृत सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:Rudraprayag Sinking: खांखरा गांव में रेल लाइन निर्माण से पड़ी दरारें, विस्थापित करने की मांग तेज