चंपावत:सूखीढांग जीआईसी में भोजन माता विवाद मामले में अनुसूचित जाति की महिला सुनीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये मुकदमा क्षेत्र पंचायत सदस्य व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहित छह लोगों पर किया गया है. सभी पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, स्कूल प्रबंधन समिति ने आज मीटिंग कर भोजन माता के पद पर सुनीता देवी को ही नियुक्ति दे दी है.
चंपावत जनपद के सूखीढांग जीआईसी में अनुसूचित वर्ग की भोजन माता मामले में बीडीसी सदस्य सहित कुल 6 लोगों पर जाति सूचक शब्द और अभद्रता करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा जोशी, स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जोशी, महेश चौड़ाकोटी, बबलू गहतोड़ी, शंकर दत्त और सतीश चंद के खिलाफ गुरुवार को एससी-एसटी अधिनियम और आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है.
पढ़ें-भोजनमाता विवाद: अब SC छात्रों ने सवर्ण के हाथों बना खाना खाने से किया इंकार, DIG की दखल, मामला सुलझा