चंपावतः जिले के तिलोंन के पास चलती कार पर पेड़ गिरने सेदो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार चालक को मामूली चोटें आईं हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
चंपावत: चलती कार पर गिरा पेड़, दो की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचा चालक - कार हादसे में दो की मौत
चंपावत से लोहाघाट जा रही एक कार पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक एक कार चंपावत से लोहाघाट जा रही थी. इस दौरान तिलोंन के पास पहुंचते ही पहाड़ी से मलबा के साथ पेड़ गिरने से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास ऑल वेदर रोड निर्माण के तहत कार्य चल रहा था. जिससे लगातार जगह-जगह पहाड़ी दरक रही है. साथ ही रोड़ किनारे मलबा नहीं हटाया गया है. इतना ही नहीं सड़क के किनारे कॉजवे को भी बंद नहीं किया गया है. जो हादसों को दावत दे रही है. वहींजिले के तिलोंन के पास चलती कार पर पेड़ गिरने सेदो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार चालक को मामूली चोटें आईं हैं.
पुलिस के मुताबिक हादसे में एक महिला समेत एक अन्य व्यक्ति को मौत हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे की शिकार लोगों ने कार चालक से लिफ्ट मांगी थी. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.