खटीमा : खेल एवं नागरिक मंत्री रेखा आर्य दो दिवसीय चंपावत भ्रमण कार्यक्रम के तहत सर्किट हाउस पहुंची. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भूस्खलन की चपेट में आए परिवारों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें विस्थापन हेतु सहयोग राशि के चेक वितरण किए.
मंत्री रेखा आर्य ने चंपावत जनपद के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में आपदा से संबंधित समस्याओं को सुना और उनके उपायों पर चर्चा की. जिसके बाद मंत्री रेखा आर्य ने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 का स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रास्तों को खुला रखने की कोशिश की जाए. कहीं भी रास्ता बंद हो या कहीं भी आपदा की स्थिति हो तो तुरंत वहां राहत पहुंचाने का कार्य किया जाए.