उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्णागिरि बस हादसा: पीड़ित परिजनों से मिलीं मंत्री रेखा आर्य, अस्पताल में घायलों का जाना हाल - सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

टनकपुर बस हादसे में मारे गए पांच लोगों के परिजनों से उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मुलाकात की. इसके अलावा हॉस्पिटल में उपचार करा रहे घायलों का भी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हाल जाना.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 10:58 PM IST

पीड़ित परिजनों से मिलीं मंत्री रेखा आर्य

चंपावत: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य गुरुवार 23 मार्च शाम को चंपावत जिले के टनकपुर में पहुंची और सड़क हादसे में मारे गए एवं घायलों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान रेखा आर्य ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया.

दरअसल, गुरुवार को टनकपुर के पास मां पूर्णागिरि धाम इलाके में बस ने कई लोगों को कुचल दिया था. इस हादसे में पांच लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया है. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका पास के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. वहीं घटना के बाद शाम को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य टनकपुर पहुंची और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली.
पढ़ें- पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में ब्रेक फेल होने से सो रहे तीर्थयात्रियों के ऊपर चढ़ी बस, 5 की मौत, तीन घायल

इस दौरान रेखा आर्य ने पीड़ित परिवारों के परिजनों से भी बात की. रेखा आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की बात कही.

इस बस हादसे में बदरी नारायण निवासी बहराइच, मायाराम निवासी बहराइच, नेत्रावती निवासी पिंडा बिल्सी बदायूं, अमरावती निवासी बदायूं और राम देवी निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश की मौत हो गई थी, जबकि सात अन्य घायल हो गए थे. हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. वैसे पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-रुद्रपुर में पंजाबी ढाबे की आड़ में डोडा का कारोबार, संचालक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Mar 23, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details