चंपावत: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य गुरुवार 23 मार्च शाम को चंपावत जिले के टनकपुर में पहुंची और सड़क हादसे में मारे गए एवं घायलों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान रेखा आर्य ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया.
दरअसल, गुरुवार को टनकपुर के पास मां पूर्णागिरि धाम इलाके में बस ने कई लोगों को कुचल दिया था. इस हादसे में पांच लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया है. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका पास के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. वहीं घटना के बाद शाम को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य टनकपुर पहुंची और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली.
पढ़ें- पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में ब्रेक फेल होने से सो रहे तीर्थयात्रियों के ऊपर चढ़ी बस, 5 की मौत, तीन घायल