चंपावत: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) चंपावत दौरे पर गोरलचौड़ स्थित गोलू देवता मंदिर (Golu Devta Temple at Goralchaud) पहुंचे. जहां उन्होंने गोलू देवता के दर्शन किए. इसके बाद मंत्री गोरलचौड़ स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और क्षेत्रीय काश्तकारों के साथ बैठक की.
इस बैठक में गणेश जोशी जिले में किए जा रहे विकास कार्यों और संभावनाओं के बारे में सभी से जानकारी ली. इस दौरान काश्तकारों ने उद्यान मंत्री को जनपद में उद्यानिकी गतिविधियां को बढ़ाने और जंगली जानवरों से फसलों को बचाने की मांग (Demand to save crops from animals) की. गणेश जोशी ने भी काश्तकारों को उनकी मांगों को जल्द पूरा किए जाने की बात कही.