उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ, व्यापारियों को मिलेगी पेंशन - पेंशन योजना का शुभारंभ

श्रम मंत्रालय के अधीन लघु व्यापारियों और असंगठित कर्मकारों के लिए पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है. अब इस योजना का कार्ड बनने के बाद तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन लाभार्थी को दिया जाएगा.

Etv Bharat
चंपावत में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की हुई शुरुआत.

By

Published : Dec 1, 2019, 1:31 PM IST

चंपावत:भारत सरकार की ओर से संचालित एवं श्रम मंत्रालय के अधीन लघु व्यापारियों और असंगठित कर्मकारों के लिए पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है. ऐसे में अब लाभार्थियों को इस योजना के तहत प्रतिमाह 300 रुपये दी जाएगी. वहीं, इस पेंशन योजना के लिए कई व्यापारी कार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं.

चंपावत में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की हुई शुरुआत.

बता दें कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने स्टेशन बाजार में अधिकारी सीएससी सेंटर का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह योजना 18 से 40 वर्ष के उन व्यापारियों के लिए है, जो इनकम टैक्स दाता नहीं हैं और ऐसे श्रमिक जिनका पीएफ और ईएसआई वेतन से नहीं कटता है. उन्होंने बताया कि इस योजना का कार्ड बनने के बाद तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन लाभार्थी को दिया जाएगा. जिसका भुगतान एलआईसी की ओर से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:एक ही परिवार के दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, महिला सहित दो घायल

वहीं, इसके अतिरिक्त रिस्क बीमा कवर और लाभार्थी की मौत होने के बाद उसके उत्तरजीवी को भी ये पेंशन मिलेगी. जबकि, योजना से बाहर जाने की स्थिति में लाभार्थी को कुल जमा ब्याज सहित लौटाया जाएगा. ऐसे में मिनाक्षी भट्ट ने नगर क्षेत्र के व्यापारियों से इस योजना का पूर्ण लाभ उठाने की अपील की. इस मौके पर व्यापार संघ कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी, धर्मेन्द्र सिंह अधिकारी, सुरेश ढेक आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details