चंपावत:भारत सरकार की ओर से संचालित एवं श्रम मंत्रालय के अधीन लघु व्यापारियों और असंगठित कर्मकारों के लिए पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है. ऐसे में अब लाभार्थियों को इस योजना के तहत प्रतिमाह 300 रुपये दी जाएगी. वहीं, इस पेंशन योजना के लिए कई व्यापारी कार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं.
बता दें कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने स्टेशन बाजार में अधिकारी सीएससी सेंटर का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह योजना 18 से 40 वर्ष के उन व्यापारियों के लिए है, जो इनकम टैक्स दाता नहीं हैं और ऐसे श्रमिक जिनका पीएफ और ईएसआई वेतन से नहीं कटता है. उन्होंने बताया कि इस योजना का कार्ड बनने के बाद तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन लाभार्थी को दिया जाएगा. जिसका भुगतान एलआईसी की ओर से किया जाएगा.