उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः बसों का संचालन हुआ शुरू, पहले दिन यात्रियों की संख्या रही कम

उत्तराखंड में सरकार की गाइडलाइन के तहत बसों का संचालन शुरू हो गया है. पहले दिन काफी कम लोगों ने यात्रा की. लोहाघाट डिपो में सवारी न मिलने से हल्द्वानी और नैनीताल के लिए बसें नहीं चल पाई.

bus
बस

By

Published : Jun 25, 2020, 7:56 PM IST

ऋषिकेश/चंपावत/मसूरीः उत्तराखंड में आज से बसों का संचालन शुरू हो गया है. सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए परिवहन निगम की बसों के पहिए फिर से घूमने लगे हैं. हालांकि, सरकार ने कोरोनाकाल तक बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की है. बसों का संचालन सीमित सवारियों के साथ किया जा रहा है. साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं, पहले दिन यात्रियों की संख्या काफी कम देखने को मिली है.

उत्तराखंड में बसों का संचालन शुरू.

ऋषिकेश
ऋषिकेश रोडवेज बस स्टैंड से सुबह 6 बजे पहली बस रवाना हुई. इस दौरान सरकार की गाइडलाइन के तहत कोरोना से बचाव के पूरे इंतजाम किए गए थे. सभी बसों में सैनिटाइजर, ड्राइवर-कंडक्टर को मास्क और ग्लब्स दिए गए हैं.

ऋषिकेश के एआरएम पीके भारती ने बताया की नए किराए की सूची के साथ हरिद्वार, देहरादून के लिए 5-5 बसें भेजी गई. जबकि, पौड़ी, गोपेश्वर के लिए 1-1 बसें भेजी गई है. अभी यात्री कम ही आ रहें हैं, लेकिन जैसे-जैसे यात्री आएंगे. बसों की संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है.

नए किराए सूची-

  • ऋषिकेश से देहरादून- पहले 65 अब 105 रुपये.
  • ऋषिकेश से हरिद्वार- पहले 45 अब 75 रुपये.
  • ऋषिकेश से पौड़ी- पहले 210 अब 360 रुपये.
  • ऋषिकेश से श्रीनगर -पहले 195 अब 335 रुपये.
  • ऋषिकेश से उत्तरकाशी- 540 रुपये.
  • ऋषिकेश से गोपेश्वर -665 रुपये.
  • ऋषिकेश से टिहरी- 244 रुपये

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में आज से शुरू हुई परिवहन सेवा, नहीं मिल रहे हैं यात्री

चंपावत
लोहाघाट डिपो से हल्द्वानी और नैनीताल के लिए दो बसें संचालित करने का निर्णय लिया है. पहले दिन हल्द्वानी और नैनीताल के लिए लगाई गई बसों में सवारिया नहीं मिली. जिस कारण बसों को रवाना नहीं किया गया. लोहाघाट स्टेशन प्रभारी बीसी आर्य ने बताया कि शासन से मिले आदेशों के अनुसार दो बसों को हल्द्वानी और नैनीताल के लिए लगाया गया है. मानक के अनुसार सवारियां होने पर ही उन्हें भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःआशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को मिलेगी सम्मान निधि, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एकदिवसीय वेतन कटौती में छूट

मसूरी
उत्तराखंड में गुरुवार से 92 रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. बढ़े हुए किराए के साथ सीमित संख्या में सवारियां बैठाई जा रही है. हालांकि, पहले दिन मसूरी में बहुत ही कम यात्री बसों में सवार करते हुए दिखाई दिए. बसों में सवारी कम होने के चलते बस समय से रवाना नहीं किया जा सका. जिससे सवारियों को काफी इंतजार करना पड़ा.

जानिए सरकारी की गाइडलाइन-

  • सभी बस में 50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ चलेगी.
  • यात्रियों से बढ़ा हुआ किराया वसूला जाएगा.
  • कोरोना संक्रमण के मद्देनजर संबंधित डिपो प्रबंधन को सभी एहतियात बरतने के निर्देश.
  • 3 यात्री वाली सीट पर दो यात्री बैठ सकेंगे.
  • दो यात्री वाली सीट पर एक यात्री बैठाया जाएगा.
  • बसों में बैठने से पहले यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज करना जरूरी होगा.
  • ड्राइवर-कंडक्टर को मास्क और ग्लब्स पहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details