चंपावत:नगर के टनकपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद का पुतला फूंका. भाजपा कार्यकर्ता गुलामनबी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर की गई टिप्पणी से नाराज थे. इस दौरान भारतीय जनता अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश मंत्री किरन देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
अजीत डोभाल पर की गई टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ता नाराज, फूंका गुलामनबी आजाद का पुतला - भाजपाइयों ने गुलामनबी आजाद के खिलाफ लगाये नारे
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद का पुतला फूंका. आजाद ने अजीत डोभाल के खिलाफ बयानबाजी की थी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुलामनबी आजाद का पुतला फूंका
बता दें कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने एनएसए अजीत डोभाल के खिलाफ गलत बयानबाजी की थी, जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. नाराज कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचें और गुलामनबी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
वहीं भाजपा प्रदेश मंत्री किरन देवी का कहना है कि गुलामनबी आजाद जैसे लोग देश के अंदर का माहौल खराब करने का काम करते हैं.