उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: बीजेपी विधायक ने किया पर्यावरण मित्रों का सम्मान

कोरोना संक्रमण से बचाव में सफाई अत्यंत महत्वपूर्ण है. महामारी से लड़ाई में पर्यावरण मित्रों का योगदान अतुलनीय है.

चंपावत
चंपावत

By

Published : Apr 23, 2020, 9:21 AM IST

Updated : May 24, 2020, 3:51 PM IST

चंपावत:कोरोना से खिलाफ लड़ी जा रही जंग में अहम भूमिका निभा रहे पर्यावरण मित्रों का बुधवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सम्मान किया. इस दौरान विधायक गहतोड़ी ने पर्यावरण मित्रों को सैनिटाइजर, मास्क, दूध और गमछे भी दिए.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण मित्रों के सम्मान में नारे भी लगाए. उनके ऊपर फूलों की वर्षा भी की. लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण मित्र अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.

पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में आज 4 और मरीज ठीक, अब तक कुल 23 स्वस्थ

विधायक प्रतिनिधि श्याम पांडे ने बताया कि डॉक्टर और पुलिस के साथ पर्यावरण मित्र कोरोना से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसलिए इनका उत्साहवर्धन करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया. कोरोना महामारी की लड़ाई में सहयोग कर रहे सभी लोगों को किसी भी तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी तो उनके कार्यकर्ता सदैव तत्पर रहेंगे.

Last Updated : May 24, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details