उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर के बाद चंपावत में भी बीजेपी का परचम, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर निर्विरोध हुआ नामांकन - चंपावत में बीजेपी प्रत्याशियों का निर्विरोध नामांकन

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के बाद चंपावत में भी बीजेपी का परचम लहरा रहा है. यहां जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशियों ने निर्विरोध नामांकन दाखिल किया.

सोमेश्वर के बाद चंपावत में भी बीजेपी का परचम

By

Published : Nov 2, 2019, 11:26 PM IST

चम्पावत:सोमेश्वर के बाद चंपावत जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर बीजेपी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है. बीजेपी की ओर से ज्योति राय और ललित कुंवर ने चम्पावत जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया. इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो ये पहली बार होगा जब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर किसी अन्य पार्टी ने पर्चा नहीं भरा. विधायक पूरन फर्त्याल को दोंनो ने जीत का श्रेय दिया.

सोमेश्वर के बाद चंपावत में भी बीजेपी का परचम


चंपावत में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के ही अधिकृत प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए ज्योति राय और उपाध्यक्ष पद के लिए ललित कुंवर का नाम लगभग तय माना जा रहा है. नामांकन के दौरान जिला पंचायत के 15 सदस्यों में से 14 सदस्य उनके समर्थन के लिए मौजूद रहे. चम्पावत जिले में जिला पंचायत की 15 सीटों में से भाजपा ने 9 में जीत दर्ज की.

पढ़ेंः सोमेश्वर: ब्लॉक प्रमुख के लिए कांग्रेस को नहीं मिला प्रत्याशी, भाजपा की जीत पक्की

दोनों के नामांकन के दौरान लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन होगा. यही संदेश प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले जहां कांग्रेस के कार्यकाल में जिला पंचायत चुनाव में खरीद फरोख्त और अपहरण जैसी घटनाएं हुई थी, इस बार जिला पंचायत में बीजेपी ने इतिहास रचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details