चंपावतःउत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट से कांग्रेस एक बार फिर हेमेश खर्कवाल पर दांव खेल सकती है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की तरफ से संभावित उम्मीदवारों की सूची में चंपावत सीट पर हेमेश खर्कवाल का नाम सबसे आगे है. दूसरी तरफ जानकारी के तहत, भाजपा हमेशा की तरह इस सीट पर किसी नये चेहरे को प्रत्याशी बनाने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के सर्वे में वर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी फिसड्डी विधायक के तौर पर सामने आए हैं.
भाजपा ने अभी तक चारों विधानसभा चुनाव में चंपावत सीट पर नया प्रत्याशी उतारा है. चंपावत सीट 2 बार कांग्रेस और 2 बार भाजपा के झोली में रही है. लेकिन भाजपा ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी को रिपीट नहीं किया है. वहीं, इस चुनाव में भी कैलाश गहतोड़ी की प्रत्याशी के रूप में संभावना कम नजर आ रही है. इस चुनाव में भाजपा की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर पांडे व भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत ने दावेदारी पेश की है.
कांग्रेस का एक मात्र प्रत्याशीः चंपावत विधानसभा सीट पर भाजपा ने हमेशा नया प्रत्याशी मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने लगातार चार बार एक ही चेहरे हेमेश खर्कवाल पर दांव खेला है. राज्य बनने के बाद 2002 और 2012 के चुनाव में चंपावत सीट कांग्रेस की झोली में रही है. कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल विधायक रहे. दूसरी तरफ 2007 और 2017 के चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर फतह हासिल की. 2017 के विस चुनाव में भाजपा के कैलाश गहतोड़ी ने 36,601 वोट हासिल करते हुए हेमेश खर्कवाल को 17,360 मतों से हराया था. हेमेश खर्कवाल को 19,241 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश ने बीजेपी पर बोला हमला, हरक को लेकर कही ये बात
BJP ने हर चुनाव में बदला प्रत्याशीःभाजपा ने चंपावत सीट पर हर चुनाव में अपना प्रत्याशी बदला चाहे वह हारा प्रत्याशी रहा हो या उसने जीत दर्ज की हो. भाजपा ने 2002 में हयात सिंह माहरा पर दांव खेला लेकिन उस चुनाव में हेमेश खर्कवाल ने जीत दर्ज की. इसके बाद 2007 के चुनाव में भाजपा की बीना महाराना ने हेमेश खर्कवाल को हराकर जीत दर्ज की. लेकिन अगले 2012 के चुनाव में भाजपा ने अपने सिटिंग विधायक को टिकट न देते हुए हेमा जोशी को मैदान में उतारा. नुकसान ये हुआ कि हेमेश खर्कवाल ने हेमा जोशी को करारी शिकस्त दी. इसके बाद अगले 2017 चुनाव में भाजपा ने फिर अपना प्रत्याशी बदलते हुए कैलाश गहतोड़ी को उम्मीदवार बनाया, हालांकि, इस बार भाजपा का दांव सही साबित हुआ और कांग्रेस प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल को हराकर कैलाश गहतोड़ी ने बड़ी जीत दर्ज की. हालांकि मोदी की लहर में गहतोड़ी की जीत की बात कही जाती है.