खटीमा: चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Champawat Tanakpur Highway) पर सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident Champawat Tanakpur Highway) हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. मृतक व्यक्ति बीजेपी की धूरा अमोड़ी मंडल (BJP Dhura Amodi Mandal) के बेलखेत बूथ का अध्यक्ष (Belkhet BJP booth president) था.
कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि सुबह स्वाला के पास एक टिप्पर वाहन UK 03 CA 2244 के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार के दौरान चालक जगदीश ने दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति तेज सिंह का उपचार जारी है. मृतक जगदीश बीजेपी की धूरा अमोड़ी मंडल के बेलखेत बूथ अध्यक्ष थे.