उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत-टनकपुर NH पर दर्दनाक हादसा, बीजेपी बूथ अध्यक्ष की मौत - बीजेपी बूथ अध्यक्ष जगदीश सिंह की हादसे में मौत

चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Champawat Tanakpur Highway) पर सड़क हादसा (road accident Champawat Tanakpur Highway) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति बीजेपी की धूरा अमोड़ी मंडल (BJP Dhura Amodi Mandal) के बेलखेत बूथ का अध्यक्ष (Belkhet BJP booth president) था.

Champawat Tanakpur Highway
चंपावत हादसा समाचार

By

Published : Aug 1, 2022, 1:39 PM IST

खटीमा: चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Champawat Tanakpur Highway) पर सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident Champawat Tanakpur Highway) हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. मृतक व्यक्ति बीजेपी की धूरा अमोड़ी मंडल (BJP Dhura Amodi Mandal) के बेलखेत बूथ का अध्यक्ष (Belkhet BJP booth president) था.

कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि सुबह स्वाला के पास एक टिप्पर वाहन UK 03 CA 2244 के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार के दौरान चालक जगदीश ने दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति तेज सिंह का उपचार जारी है. मृतक जगदीश बीजेपी की धूरा अमोड़ी मंडल के बेलखेत बूथ अध्यक्ष थे.

पढ़ें-विकासनगर के लालढांग पर पिकअप वाहन खाई में गिरा, हादसे में चालक घायल

बताया जा रहा है कि टिप्पर वाहन बेलखेत से रोड़ी लेकर खेतीखान जा रहा था. स्वाला के समीप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वहां सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों व पुलिस को दी. जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से दोनों घायलों को निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details