चम्पावत: खूना गांव के पास निर्माणधीन ऑल वेदर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 25 वर्षीय एक युवक की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक की बाइक कीचड़ में फिसलने के कारण टैंकर की चपेट में आ गई. हादसे में युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
लोहाघाट सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी. कि तभी बाइक फिसल कर टैंकर की चपेट में आ गई. जिससे ये हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक मुकेश चौधरी निवासी चक्कू बताया जा रहा है. जो चम्पावत से बाराकोट पूजा में शामिल होने जा रहा था.