उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत, कोश्यारी ने निष्कासित नेताओं की करवाई 'घर वापसी' - members of bjp

चम्पावत में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की जयंती के मौके पर पार्टी से जुड़े नए सदस्यों को संबाधित किया.

पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी.

By

Published : Jul 6, 2019, 3:26 PM IST

चम्पावत:पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर कोश्यारी ने कहा कि पिछले बार के मुकाबले इस बार की सदस्यता में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए 7 हजार का लक्ष्य रखा गया है.

भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि नगर पालिका चुनाव के समय निष्कासित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश तिवारी समेत अन्य निष्कासित कार्यकर्ताओं की भाजपा में घर वापसी भी कराई गई है. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में कार्य कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने की अपील की.

पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी.

पढ़ें:HC ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से बकाया वसूली के मामले पर फैसला रखा सुरक्षित

इस मौके पर नए सदस्यों का माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई गई. वहीं, नए सदस्यों को संबोधित करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि बीजेपी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details