चंपावत: जिले के कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में तमाम बीडीसी सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई थी. पांच मिनट बाद ही बैठक की समाप्ति की घोषणा कर दी गई, जिससे दूर-दूराज से आए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपनी बातें रखने का मौका नहीं मिला.
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बताया कि बैठक जल्द समाप्त होने से विकास कार्यों की बातें नहीं हो पाईं, वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने इसे अपमान बताया है. क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से इस बैठक को निरस्त कर दोबारा बैठक बुलाने और पहले जो कार्य हो चुके हैं, उन्हें कार्य योजना से हटाए जाने की मांग की. वहीं, बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक के माध्मय से होने वाले कार्यों को टेंडर प्रक्रिया के तहत कराए जाने की भी मांग की है.