चंपावत: जनपद के बनबसा थाना पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बनबसा पुलिस ने 29 जून को पंचपखरिया इलाके से स्प्लेंडर बाइक चोरी मामले में दिनेशपुर निवासी दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, दोनों अभियुक्तों के पास से उधमसिंह नगर जनपद से चोरी की गई एक स्कूटी और एक बाइक भी बरामद हुई है. इस चोरी का खुलासे करने वाली टीम को एसपी चंपावत ने 5 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है.
टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि बनबसा थाना क्षेत्र से 29 जून को एक बाइक चोरी हुई थी. जिसका अभियोग बनबसा थाने में सात जुलाई को दर्ज हुआ था. वहीं, चोरी के खुलासे हेतु बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में बनबसा पुलिस एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया था. वहीं, मामले में पुलिस टीम को एक माह की मेहनत के बाद चोरी की बाइक के साथ सुखदेव धरामी एवं अखिल धरामी (निवासी दिनेशपुर) को चोरगलिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. दोनों बाइक चोरों के पास से बनबसा से चोरी की गई बाइक को बरामद किया गया है.