उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाल से तस्करी कर ला रहा था सामान, बनबसा पुलिस ने दबोचा - Banbasa Police arrested the accused

बनबसा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से तीन लाख रुपये का सामान बरामद किया है. आरोपी नेपाल से यह सामान तस्करी करके ला रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को सामान समेत कस्टम व सैलटैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 27, 2022, 7:52 PM IST

चंपावत:बनबसा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन लाख के विदेशी सामान के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को सामान के साथ कस्टम व सैलटैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया. वहीं, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है.

थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण जगवाण ने बताया कि अभियुक्त को बरामद सामान के सेल टेक्स व कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. त्योहारी सीजन शुरू होते ही नेपाल से तस्करी के मामलों के बढ़ने की सम्भावनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंपावत ने भारत नेपाल सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाये जाने के आदेश जारी किये हैं. जिसके तहत सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-सैन्यधाम के लिए 10 दिनों में 182 पेड़ों पर चलेगी आरी, समीक्षा बैठक में फैसला

पुलिस ने बताया कि आरोपी से बरामद सामान की कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी नेपाल से तस्करी कर बिना बिल के सामान ला रहा था. आरोपी का नाम आनन्द बल्लभ है. जो गढ़ीगोठ थाना बनबसा का रहने वाला है. कस्टम व सैलटैक्स विभाग अपनी कार्रवाई में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details