चंपावत:बनबसा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन लाख के विदेशी सामान के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को सामान के साथ कस्टम व सैलटैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया. वहीं, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है.
थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण जगवाण ने बताया कि अभियुक्त को बरामद सामान के सेल टेक्स व कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. त्योहारी सीजन शुरू होते ही नेपाल से तस्करी के मामलों के बढ़ने की सम्भावनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंपावत ने भारत नेपाल सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाये जाने के आदेश जारी किये हैं. जिसके तहत सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.