उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Smack Smuggler Arrest: चंपावत में 50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर भी निकला - कुमाऊं का नशा तस्कर गिरफ्तार

चंपावत में 50 लाख की स्मैक के साथ नशे का सौदागर बनबसा पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी कुमाऊं का बड़ा तस्कर है. जिस पर नानकमत्ता और खटीमा में करीब 15 मुकदमे पंजीकृत हैं. इसके अलावा थाना नानकमत्ता में हिस्ट्रीशीटर भी है. वहीं, कोटद्वार में स्मैक और शराब के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Smack Smuggler Arrest
नशे का सौदागर बनबसा पुलिस के हत्थे चढ़ा

By

Published : Feb 21, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 5:56 PM IST

चंपावत में 50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार.

चंपावत/कोटद्वारःचंपावत जिले में नशे का कारोबार चरम पर है. यही वजह कि आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. इसी कड़ी में बनबसा थाना पुलिस ने 50 लाख के स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा है. आरोपी के खिलाफ पहले ही कई थानों में 15 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही हिस्ट्रीशीटर भी है. जिस पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. अब पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है.

दरअसल, बनबसा थाना पुलिस ने कुमाऊं के बड़े तस्करों में शामिल तस्कर चमकौर सिंह उर्फ चमकी को दबोचा है. चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े ड्रग तस्कर और डीलर माने जाने वाले चमकौर सिंह निवासी बिडोरा मझोला नानकमत्ता को बनबसा थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से करीब 260 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है.

आरोपी के खिलाफ नानकमत्ता और खटीमा में करीब 15 मुकदमे पंजीकृत हैं. आरोपी थाना नानकमत्ता में हिस्ट्रीशीटर और थाना बनबसा में वांछित है. जिस पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम भी रखा है. इसके अलावा आरोपी की आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःमहिला को पीटना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, कोर्ट के आदेश पर सिडकुल थाना इंचार्ज सहित 10 पर केस दर्ज

चंपावत एसपी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. जो भी नशा तस्करी में संलिप्त पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, तस्कर चमकौर सिंह को गिरफ्तार करने वाली टीम को डीआईजी की तरफ से 10 हजार रुपए और चंपावत पुलिस अधीक्षक की ओर से 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है.

कोटद्वार में स्मैक और शराब तस्करी मामले में दो लोग गिरफ्तारः कोटद्वार पुलिस ने 4.73 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक का नाम तौफीक पुत्र मोहम्मद (उम्र 24 वर्ष) है. तौफीक इससे पहले साल 2020 में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है. जो कुछ समय पहले ही जेल से पैरोल पर छूटकर दिल्ली में रह रहा था.

आरोपी ने स्मैक मुरादाबाद बस स्टैंड से खरीद कर लाया. जिसे वो कोटद्वार में महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था. इसके अलावा पुलिस ने सिम्‍मलचौड़ सुखरौ पुल के नीचे से 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बंटी कुमार पुत्र जमुना प्रसाद (उम्र 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details