उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत के देवीधुरा में सांकेतिक बग्वाल का आयोजन, 8 मिनट के युद्ध में 77 बग्वाली चोटिल - चंपावत के देवीधुरा में सांकेतिक बग्वाल का आयोजन

चंपावत के देवीधुरा स्थित माता बाराही के मंदिर में इस बार भी बग्वाल का आयोजन किया गया. कोविड नियमों के अंतर्गत लमगढ़िया खाम, चम्याल खाम, गहड़वाल खाम, वालिक खाम के रणबांकुरों द्वारा बग्वाल खेली गई.

bagwal-played-under-covid-guideline
कोविड नियमों के तहत खेली गई बग्वाल

By

Published : Aug 22, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 5:39 PM IST

चंपावत: रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तराखंड के चंपावत देवीधुरा स्थित मां बाराही धाम में बग्वाल खेली गई. बीते 2 वर्षों से कोविड महामारी के चलते सांकेतिक रूप से ही इस मेले का आयोजन हो रहा है. इस बार भी सांकेतिक रूप से ही बग्वाल खेली गई. मंदिर समिति व प्रशासन की ओर से इस बार भी कोविड गाइडलाइन के पालन पर जोर दिया गया.

बाराहीधाम देवीधुरा में इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध बग्वाल युद्ध करीब आठ मिनट तक चला. इस दौरान चार खाम और सात थोकों के रणबांकुरों में से 77 बग्वाली वीर चोटिल हो गए. कोरोना महामारी के कारण लगातार दूसरे वर्ष भी दर्शकों की संख्या बेहद कम रही. बग्वाल युद्ध में 300 से अधिक रणबांकुरों ने प्रतिभाग किया. सुबह दस बजे सबसे पहले गहरवाल खाम के योद्धाओं ने बाराही मंदिर की परिक्रमा की.

उसके बाद लमगडिया खाम के योद्धा मंदिर पहुंचे. जबकि बालिक और चम्याल खाम के योद्धा सबसे अंत में मंदिर की परिक्रमा को पहुंचे. चारों खामों के मंदिर परिसर में स्थित खोलीखांड दुर्बाचौड़ मैदान में पहुंचने के बाद मंदिर के पुजारी के संकेत के बाद बग्वाल युद्ध शुरू हो गया.

मान्यता है कि पुराने जमाने मे यहां नरबलि दिए जाने की प्रथा थी, जो समय के साथ पत्थर युद्ध में तब्दील हो गई. पारंपरिक पूजा के बाद मंदिर के पुजारी का आदेश मिलते ही फल और फूलों से युद्ध शुरू हो गया और करीब आठ मिनट तक खेला गया.

इस बार भी मां बाराही धाम में चार खामों के लोगों ने सुबह पूजा अर्चना की, जिसके बाद कोविड नियमों के अंतर्गत लमगढ़िया खाम, चम्याल खाम, गहड़वाल खाम, वालिक खाम के रणबांकुरों द्वारा बग्वाल खेली गई.

सांकेतिक बग्वाल का आयोजन

ये भी पढ़ें:देहरादून: सीएम आवास पहुंचकर महिलाओं और बच्चियों ने CM पुष्कर धामी को बांधी राखी

कोविड संक्रमण को देखते हुए मेले की परंपरा का निर्वहन करने वाले चारों खामों के 84 बग्वाली वीर की सूची जिला प्रशासन को दी गई थी, जिसमें से प्रत्येक खाम के 21-21 बग्वाली वीरों ने हिस्सा लिया.

हर साल रक्षा बंधन के दिन कुमाऊं का प्रसिद्ध बग्वाल खेला जाता है. बग्वाल का आशय पत्थर युद्ध से है. छह साल पूर्व तक यहां चार खामों के योद्धाओं के बीच पत्थर युद्ध होता था. पत्थरों की मार से घायल लोगों का रक्त एक व्यक्ति के बराबर बहने के बाद मंदिर के पुजारी शंखनाद कर युद्ध रोक देते हैं.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब यहां पत्थर युद्ध के बजाय फल और फूलों से बग्वाल खेली जाती है. हालांकि परंपरा को कायम रखने के लिए योद्धा अभी भी फल और फूलों के साथ सांकेतिक रूप से एक दूसरे पर पत्थर फेंकते हैं.

Last Updated : Aug 22, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details