चंपावत: मुख्यालय में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस को इंटरसेप्टर वाहन मिला गया है. चंपावत में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस इंटरसेप्टर वाहन के जरिये लगाम लगा सकेगी. चंपावत एसपी ने फ्लैग दिखाकर इंटरसेप्टर वाहन पुलिस को सौंपा.
चंपावत जनपद में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस इंटरसेप्टर वाहन से नजर रखी जाएगी. साथ ही यातायात नियम तोड़ने वालों के ऑनलाइन चालान भी किए जाएंगे. ऑनलाइन चालान करने वाली मशीनों से लैस नया आधुनिक इंटरसेप्टर वाहन यातायात पुलिस चम्पावत में शामिल हो गया है. जिसे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने हरी झंडी दिखा कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चंपावत यातायात पुलिस को सौंपा. चंपावत पुलिस को यातायात निदेशालय पुलिस मुख्यालय देहरादून से प्राप्त इंटरसेप्टर वाहन में ऑनलाइन चालान के लिए LIDAR जीपीएस लगा हुआ है. जिसके माध्यम से ओवर स्पीड, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों, चार पहिया वाहन को बगैर सीट बेल्ट पहने चलाने वालों पर त्वरित ऑनलाइन कार्रवाई की जा सकेगी.