उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत ट्रैफिक पुलिस को मिला इंटरसेप्टर वाहन, यूपी बॉर्डर पर लगेंगे नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे - automatic number plate recognition cameras

चंपावत ट्रैफिक पुलिस को इंटरसेप्टर वाहन मिल गया है. इंटरसेप्टर वाहन के जरिये ट्रैफिक का उल्लंघन वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी. इसके साथ ही उधम सिंह नगर जमपद में बिना टैक्स दिए प्रवेश करने वाले कमर्शियल वाहनों के लिए संभागीय परिवहन विभाग यूपी बॉर्डर पर बने चैक पोस्ट में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे लगाने जा रहा है. जनपद के पुलभट्टा, रुद्रपुर, काशीपुर और जसपुर क्षेत्र में बनी आरटीओ चौकी में लगाया जाएगा.

Champawat
चंपावत ट्रैफिक पुलिस को मिला इंटरसेप्टर वाहन

By

Published : Jan 30, 2023, 9:36 PM IST

चंपावत: मुख्यालय में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस को इंटरसेप्टर वाहन मिला गया है. चंपावत में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस इंटरसेप्टर वाहन के जरिये लगाम लगा सकेगी. चंपावत एसपी ने फ्लैग दिखाकर इंटरसेप्टर वाहन पुलिस को सौंपा.

चंपावत जनपद में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस इंटरसेप्टर वाहन से नजर रखी जाएगी. साथ ही यातायात नियम तोड़ने वालों के ऑनलाइन चालान भी किए जाएंगे. ऑनलाइन चालान करने वाली मशीनों से लैस नया आधुनिक इंटरसेप्टर वाहन यातायात पुलिस चम्पावत में शामिल हो गया है. जिसे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने हरी झंडी दिखा कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चंपावत यातायात पुलिस को सौंपा. चंपावत पुलिस को यातायात निदेशालय पुलिस मुख्यालय देहरादून से प्राप्त इंटरसेप्टर वाहन में ऑनलाइन चालान के लिए LIDAR जीपीएस लगा हुआ है. जिसके माध्यम से ओवर स्पीड, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों, चार पहिया वाहन को बगैर सीट बेल्ट पहने चलाने वालों पर त्वरित ऑनलाइन कार्रवाई की जा सकेगी.

पढे़ं-IAS Deepak Rawat: सड़कों पर उतरे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, अतिक्रमण और पॉलिथीन देख भड़के

बिना टैक्स दिए राज्य में प्रवेश करने वाले कमर्शियल वाहनों की ट्रेकिंग के लिए अब हल्द्वानी संभागीय परिवहन विभाग उधम सिंह नगर जनपद के चार चैक पोस्टों में हाईटेक कैमरे लगाने जा रहा है. इन कैमरों की मदद से ना सिर्फ ऐसे वाहनों पर नजर रखी जायेगी बल्कि कैमरे बिना टैक्स दिए जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों का डेटा संबंधित टीम को भी मैसेज के माध्यम से भेज देगा.

शुरूआत में उधम सिंह नगर के चार चैक पोस्ट पुलभट्टा, रुद्रपुर, काशीपुर और जसपुर के चेकपोस्ट में कैमरा को लगाया जा रहा है. इसके लिए शासन से मंजूरी मिल चुकी है. हल्द्वानी संभाग के आरटीओ संदीप सैनी ने बताया जनपद उधम सिंह नगर की चार चेकपोस्ट में इन कैमरों को स्थापित किया जा रहा है. जिसका डेटा राज्य कर विभाग से भी शेयर किया जाएगा. कैमरों की मदद से बिना टैक्स दिए राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों पर नकेल कसी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details