उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छुट्टी पर घर आया असम राइफल में तैनात जवान शारदा नदी में बहा, तलाश जारी - हर्ष बहादुर चंद

छुट्टी पर घर आया असम राइफल में तैनात जवान नवीन जोशी शारदा नदी में बह गया. काफी तलाश के बाद भी जवान का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Champawat
चंपावत

By

Published : Jun 15, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 3:49 PM IST

चंपावतः छुट्टी पर अपने घर आया असम राइफल का जवान शारदा नदी में बह गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जवान की तलाश में जुटी है. लेकिन जवान का पता नहीं चल सका है.

जानकारी के मुताबिक बनबसा के गढ़ीगोठ निवासी असम राइफल का जवान नवीन जोशी (45 वर्षीय) अपने दोस्तों के साथ शारदा नदी के किनारे बैठा था. तभी नवीन जोशी और हर्ष बहादुर चंद शारदा नदी में गिर गए. हालांकि हर्ष बहादुर चंद तैर कर नदी से बाहर निकल गया लेकिन जवान नवीन जोशी पानी के तेज बहाव में बह गया.

जवान की तलाश करती बनबसा पुलिस

ये भी पढ़ेंः गलवान संघर्ष का एक साल : उस रात के बाद बदल गए भारत-चीन के रिश्ते

वहीं नवीन जोशी के नदी में डूबने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की. लेकिन सफलता नहीं मिली. बनबसा पुलिस का सर्च अभियान शारदा नदी में जारी है. नवीन जोशी के दो बच्चे हैं. घटना के बाद से गांव में गम का माहौल है.

पहाड़ों में बारिश होने के कारण शारदा नदी का पानी मटमैला हो गया है. इससे जवान को ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details