उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टैक्सी चालक वसूल रहे मनमाना किराया, जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी - Taxi vehicle in Champawat blown away by social distancing

चंपावत में कोरोना महामारी का फायदा उठाकर टैक्सी चालकों द्वारा बाराकोट से लोहाघाट तक का किराया ₹100 वसूला जा रहा है. जबकि, पहले यह किराया मात्र ₹40 था. जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है.

champawat
बाराकोट में टैक्सी चालक वसूल रहे मनमाना किराया

By

Published : Jul 23, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 10:54 PM IST

चंपावत:कोरोना महामारी जहां एक तरफ लोगों पर कहर बनकर टूटी है. वहीं, इस मौके का फायदा उठाने में भी कुछ लोग नहीं चूक रहे हैं. ऐसे में अनलॉक-02 में बाराकोट में टैक्सी चालकों द्वारा बाराकोट से लोहाघाट तक का किराया ₹100 वसूला जा रहा है. जबकि, पहले यह किराया मात्र ₹40 था. जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरी नाराजगी जताई है.

बाराकोट में टैक्सी चालक वसूल रहे मनमाना किराया.

बता दें कि, कोरोना महामारी के दौरान कुछ लोग दूसरे का फायदा उठाने में भी नहीं चूक रहे हैं. जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से किराए की दरों को निर्धारित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर टैक्सी में यात्रियों को ठूंसकर भरा जा रहा है. ऐसे में न तो किसी यात्री द्वारा मास्क लगा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. जिससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है.

पढ़ें-सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, पुनिया बोले- राजस्थान सरकार अल्पमत में

इस दौरान लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी, ज्येष्ठ प्रमुख नंदा वल्लभ बगोली, बाराकोट के ग्राम प्रधान राजेश सिंह अधिकारी, ग्राम प्रधान विसराडी निर्मल नाथ गोस्वामी, ग्राम प्रधान झिरकुनी राजेश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी, अनिल जोशी, खीम सिंह अधिकारी, खुशाल सिंह, जानकी जोशी आदि मौजूद थे.

Last Updated : Jul 23, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details