चम्पावतः सरकारी अस्पतालों में दिनोंदिन इलाज महंगा हो रहा है लेकिन जरूरी सुविधाओं का टोटा है. ऐसे में चंपावत जिले के सरकारी अस्पतालों में बीते दो महीनों से एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) नहीं मिल रहा है. जिसके चलते लोगों को महंगे दामों पर बाहर से वैक्सीन खरीदने पड़ रही है.
सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रही एन्टी रैबिज वैक्सीन बता दें कि जिला अस्पताल में अब दवाएं भी नहीं मिल रही हैं. कुत्ता और बंदर के काटे जाने पर लगने वाली एआरबी वैक्सीन पूरे जिले में उपलब्ध नहीं हैं. जिला अस्पताल को मिलने वाली एसेशियल ड्रग में सिर्फ 103 तरह की दवाएं ही उपलब्ध हो पा रही हैं.
ये भी पढ़ेंःमसूरीः बारिश ने बढ़ाई परेशानी, भू-स्खलन से बहा सड़क का बड़ा हिस्सा
ऐसे में मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं. वहीं, जिला अस्पताल को 16 मार्च को 50 वाइल एआरबी की मिली थी, जो 16 जून को समाप्त हो गई. पिछले तीन माह से अस्पताल में एआरबी दवा नहीं मिल पा रही है.
सीएमएस आरके जोशी का कहना है कि एआरवी के लिए स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र भेजा गया है. जल्द ही एआरवी की व्यवस्था के लिए खरीद की जा रही है. सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी.