चंपावत: बनबसा पुलिस ने 10 लाख से अधिक कीमत की 120 ग्राम से ज्यादा स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
चंपावत जिले की बनबसा पुलिस, एसओजी और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 120.30 ग्राम स्मैक के साथ सितारगंज निवासी तरबेज अख्तर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. मामले का खुलासा एसपी देवेंद्र पिंचा ने किया.
स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्ता ये भी पढ़ें:6 दिन पहले बरेली की हर्षिता ने गौला नदी में लगाई थी छलांग, आज मिला शव
एसपी ने कहा स्मैक तस्कर तरबेज के खिलाफ पुलिस को मिले इनपुट के बाद उसे बनबसा कैनाल इलाके में नेपाल जाने के दौरान पुलिस, एसओजी और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी बनबसा, टनकपुर, चंपावत और नेपाल में स्मैक तस्करी कारोबार करता था.
आरोपी तरबेज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, स्मैक के साथ आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम को डीआईजी कुमाऊं ने 5 हजार और एसपी स्तर से ढाई हजार नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.