चंपावत: तहसीलदार के घर में जबरन घुसकर केयर टेकर को बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने वाले तीनों आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस को मामले में अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है. हालांकि मामले में पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया है.
आपको बता दें कि पीड़िता चंपावत तहसीलदार के यहां केयर टेकर का काम करती है. तीन दिन पहले तीन युवक जबरन घर में घुस आए और उसे बंधक बनाकर उसके साथ अश्लील हरकत की. वहीं पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर सभी युवक मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.
पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक करने के साथ संदिग्ध नंबरों को सर्विलांस पर लगाया है. यही नहीं पुलिस ने पीड़ित केयर टेकर के बयानों के आधार पर एक आरोपी का स्केच जारी किया साथ ही बताने वाले को पांच हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है.