उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचे सांसद अजय टम्टा, कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा - कोरोना वायरस

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की दहशत के बीच अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने बनबसा स्थित भारत-नेपाल सीमा का दौरा किया और डॉक्टरों को कोरोना वायरस से बचने की हिदायत दी.

Champawat
अजय टम्टा ने भारत-नेपाल बॉर्डर का किया दौरा

By

Published : Feb 20, 2020, 6:49 PM IST

चंपावत: चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर है. चंपावत जिले के बनबसा स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल से आने वालों यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दी गई है. भारत-नेपाल बॉर्डर पर सांसद अजय टम्टा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से मौजूदा स्थिति की जानकारी ली.

अजय टम्टा ने भारत-नेपाल बॉर्डर का किया दौरा

इस दौरान अजय टम्टा ने बनबसा स्थित भारत-नेपाल सीमा पर कोरोना स्क्रीनिंग को लेकर बनी चौकियों का निरीक्षण किया. साथ ही कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश भी दिए. पत्रकारों से बातचीत में अजय टम्टा ने कहा कि भारत की सीमा नेपाल और चीन से लगती है. ऐसे में भारत सरकार डॉक्टरों की एक टीम को चंपावत और पिथौरागढ़ भेजने जा रही है. जो सीमावर्ती इलाकों में लोगों को जागरूक करेगी.

ये भी पढ़ें:पहले पेटीएम KYC की बात कहकर ठगे 45 हजार, फिर वापस करने के नाम पर लगाया 4 लाख का चूना

वहीं चंपावत जिले के बनबसा स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीमों को जानकारी देने के लिए एम्स के डॉक्टरों की एक टीम जल्द पहुंचने वाली है. उम्मीद है टीम के दौरा करने के बाद बॉर्डर पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीमें और अच्छे तरीके से नेपाल से आने वाले नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details