उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्री एक्टिव प्रोग्राम से हारेगा कोरोना, घर-घर जाकर हो रही जांच

चंपावत में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन की तरफ से टीम का गठन किया गया है. टीम प्री एक्टिव प्रोग्राम चला रही है. इसके तहत लोगों को घर-घर जाकर कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

corona lockdown
घर-घर जाकर सर्वे करती टीम.

By

Published : Apr 13, 2020, 1:08 PM IST

चंपावत: कोरोना महामारी को हराने के लिए प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. चंपावत में प्रशासन की तरफ से प्री एक्टिव प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इस प्रोग्राम के तहत जिले में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो लोग सर्दी-जुकाम और बुखार से ग्रस्त हैं.

घर-घर जाकर कोरोना की जांच.

प्रशासन की तरफ बनाई गई चार सदस्यीय टीम लोगों के घर-घर जाकर चेकअप कर रही है. इस दौरान लोगों से सर्दी-जुकाम और बुखार की जानकारी लेने के साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने इसके लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान, शिक्षक, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी की टीम बनाई है.

पढ़ें:लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, बैंक के बाहर लगी ग्राहकों की भीड़

चंपावत जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पाण्डेय ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन की तरफ से प्री एक्टिव प्रोग्राम चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति में सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका उपचार कर टेस्ट किया जाएगा. साथ ही संक्रमण होने की स्थिति में उस व्यक्ति को क्वारंटाइन किया जाएगा.

गांवों में घर-घर जाकर सर्वे कर रही टीम के पर्यवेक्षक शिक्षक बीसी जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चार लोगों की टीम बनाई गई है. सर्वे कर कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने की स्थिति में लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के इस प्रोग्राम के तहत गांवों में सर्वे किया जा रहा है. इस प्रोग्राम में सभी लोग सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांवों में लॉकडाउन के समय बाहरी प्रदेशों और जिलों से आये लोगों को पहले ही होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details