चंपावत:बारिश के कारण स्थानीय नदियों में खनन का कार्य पूरी तरह से रोक दिया गया है. जिसके बाद प्रशासन के अग्रिम आदेशों के बाद ही खनन का कार्य शुरू हो सकेगा. बारिश के मौसम में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण हर साल प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया जाता है. खनन कार्य पर 30 जून से अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है.
जिले में वर्षा काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने खनन पर जिले में रोक लगा दी है. जिला प्रशासन की जारी आदेशों के अनुसार जिले के अंतर्गत नदी तल से लगी हुई निजी नाप भूमि, राज्य सरकार एवं वन भूमि में उप खनिज के खदान, चुगान के खनन पट्टाधारकों को खनन चुगान के पट्टे जारी किए गए हैं.