चंपावतःसीमांत क्षेत्र चुका में अवैध खनन का मामला सामने आया है. प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर टनकपुर-जौलजीबी मार्ग पर बिना अनुमति के चल रहे एक मोबाइल स्टोन क्रशर को पकड़ा है. जो बीते लंबे समय से अवैध खनन में लगा था. मौके पर दो ट्रक और कई हजार घन मीटर खनन सामग्री भी बरामद हुई है. जिसपर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सीज कर दिया है. वहीं, प्रशासन ने मामले पर कंपनी पर 22.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
बता दें कि सीमांत क्षेत्र चुका में आरजीबीएल कंपनी टनकपुर-जौलजीबी सड़क निर्माण कार्य कर रही है, लेकिन कंपनी यहां पर मोबाइल स्टोन क्रशर लगाकर अवैध खनन में लगी थी. जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चुना लगा रहा था. ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को टनकपुर एसडीएम दयानंद सरस्वती ने पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान बिना अनुमति के संचालित हो रहे एक मोबाइल स्टोन क्रशर को पकड़ा. जहां पर क्रशर के जरिए धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा था. साथ ही 2.5 हजार घन मीटर खनन सामग्री बरामद हुआ है. एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए आरजीबीएल कंपनी पर 22 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.