चंपावत:नगर पालिका चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अधिशासी अधिकारी के साथ-साथ तत्कालीन एसडीएम पर भी गाज गिर सकती है. जांच रिपोर्ट में एसडीएम को भी दोषी पाया गया है. आचार संहिता के दौरान तत्कालीन एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को नगरपालिका की प्रशासक थी. प्रशासक होने के नाते निविदा आमंत्रण से लेकर हर दस्तावेज में उनके हस्ताक्षर थे. अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार के साथ साथ प्रशासक सीमा विश्वकर्मा पर भी कार्रवाई हो सकती है.
चंपावत के डीएम की रिपोर्ट में प्रशासक को भी दोषी माना गया है. अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार पर प्रतिकूल प्रविष्टि की सिफारिश की गई है. साल 2018 में 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक नगर निकाय के चुनाव को लेकर नगरीय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू थी. आचार संहिता से पहले पालिका के पास विकास कार्यों के लिए 3.66 करोड़ रुपए का बजट था. इसमें से ज्यादातर उपयोग इस अवधि में हुआ है.