चंपावत:जिला मुख्यालय के राजकीय पॉलीटेक्निक को बंद किए जाने के अंदेशे के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. संगठन ने संस्थान को बंद करने के बजाय इसमें स्वीकृत दूसरे ट्रेड को भी संचालित करने की मांग की है.
बता दें कि पॉलिटेक्निक संस्थान के बंद होने की सुगबुगाहट के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान मच गया है. इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पॉलिटेक्निक के बंद होने की सूचना पर प्रदर्शन किया था. साथ ही राज्य सरकार को युवा विरोधी करार दिया था.