चंपावत:बनबसा में शारदा नदी के तट पर श्री बालाजी कीर्तन मंडल के सदस्यों ने ऋषिकेश और हरिद्वार की तर्ज पर भव्य आरती का आयोजन किया. श्रावण मास के दूसरे सोमवार के मौके पर बनबसा के लोगों ने उत्साह के साथ गंगा आरती में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर बाला जी कीर्तन मंडल के मुख्य भजन गायक कपिल भार्गव ने सुरों का समा बांध दिया.
श्री बालाजी कीर्तन मंडल के मुख्य भजन गायक कपिल भार्गव (Bhajan singer Kapil Bhargava) ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बनबसा को धार्मिक नगरी के रूप में पहचान दिलाना है. इसी उद्देश्य से श्रावण मास के चारों सोमवार को मां शारदा नदी के तट पर ऋषिकेश व हरिद्वार की तर्ज पर आरती करने की शुरुआत की गई है. कपिल ने बताया कि मां शारदा के तट पर आरती में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उनके साथ जुड़ रही है.