उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवा संवाद कार्यक्रम में अजय कोठियाल ने युवाओं से की बात - चंपावत हिंदी समाचार

युवा संवाद कार्यक्रम में शामि होने के लिए AAP के वरिष्ठ नेता चंपावत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने युवाओं से सीधे संवाद किया. साथ ही युवाओं से कारगिल युद्ध के अनुभव भी साझा किए.

Champawat
युवा संवाद कार्यक्रम

By

Published : Jul 26, 2021, 10:36 PM IST

चंपावत: टनकपुर रोड स्थित एक होटल में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल सोमवार को चंपावत पहुंचे. युवा संवाद कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं से सीधे संवाद किया. साथ ही युवाओं के सवालों का जवाब भी दिया.

कार्यक्रम के दौरान कर्नल कोठियाल ने युवाओं से कारगिल युद्ध के अनुभव भी साझा किए. उन्होंने कहा कि शौर्य दिवस पर मेरी पलटन उस समय लखनऊ में थी. मेरा सौभाग्य था कि कारगिल की लड़ाई में हिस्सा लेने का मुझे मौका मिला. उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं ऊर्जावान युवाओं के बीच में बैठा हूं. वहीं, भू कानून को समर्थन देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने हितों के लिए भू कानून में बदलाव किए, लेकिन हम राज्य आंदोलनकारियों से लगातार विचार-विमर्श कर सशक्त भू कानून का समर्थन करते हैं.

ये भी पढ़ें: CS और ऊर्जा संगठनों के बीच वार्ता विफल, हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी

वहीं, कर्नल कोठियाल ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा को लेकर कहा कि ये हर सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वो जनता को उसकी मूलभूत सुविधाएं हरहाल में मुहैया कराए. जब दिल्ली सरकार वहां की जनता को खरीद कर मुफ्त में बिजली दे सकती है तो उत्तराखंड सरकार बिजली पैदा करके भी जनता को मुफ्त बिजली आखिर क्यों नहीं दे सकती? रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि वैकैंसी के नाम पर सरकारें युवाओं के भविष्य के साथ खेलती आई हैं. उन्होंने कहा कि अगले एक महीने के भीतर वो युवाओं को बताएंगे कि AAP की सरकार बनने के बाद कैसे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हेल्थ सेक्टर को CM धामी ने दिया 205 करोड़ का पैकेज, आंगनबाड़ी-आशा वर्करों को प्रोत्साहन राशि

कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में AAP कि सरकार बनते ही खेलों के लिए अलग-अलग नीतियां पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो खुद इसी क्षेत्र से जुड़े हैं. वहीं शिक्षा पर बोलते हुए कोठियाल ने कहा कि जैसे दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में सफल मॉडल चल रहा, ठीक वैसे ही उत्तराखंड में भी शिक्षा का एक बेहतरीन मॉडल तैयार किया जाएगा. दिल्ली की तरह यहां भी शिक्षकों को अच्छा एक्सपोजर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details