उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी AAP, बिजली-पानी और रोजगार होगा मुद्दा - aam aadmi party champawat news

आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी. पार्टी के प्रदेश संयोजक एसएस कलेर ने कहा कि पार्टी द्वारा सस्ती बिजली-पानी, शिक्षा, रोजगार और पलायन के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा.

aam aadmi party in uttarakhand news,2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी न्यूज
विस चुनाव की तैयारी में आम आदमी पार्टी.

By

Published : Mar 11, 2020, 11:39 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 11:51 PM IST

चंपावत:जिला मुख्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि 2022 के सूबे के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ उतरेगी. इस दौरान पार्टी के प्रदेश संयोजक एसएस कलेर के मुताबिक पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जाएगा. नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही पार्टी से जुड़ने के लिए अब तक तीन हजार मिस्ड कॉल आ चुके हैं. एसएस कलेर के मुताबिक जैसे अरविंद केजरीवाल ने जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाकर दिल्ली की जनता का भरोसा जीता है, वैसे ही उत्तराखंड की जनता का भी भरोसा जीतेंगे.

विस चुनाव की तैयारी में आम आदमी पार्टी.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, खरीद-फरोख्त से लोकतंत्र हो रहा कमजोर

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सस्ती बिजली-पानी, शिक्षा, रोजगार और पलायन के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा. विपक्ष पर हमला करते हुए एसएस कलेर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही सामान्य लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं.

Last Updated : Mar 11, 2020, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details