उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेना के वाहन की चपेट में आया किशोर, हुई मौत - road accident in champawat

लोहाघाट क्षेत्र में पिथौरागढ़ रोड पर बाइक सवार किशोर सेना के वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में बाइक सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. शव का पंचनामा भरके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.

road accident
सड़क दुर्घटना

By

Published : Oct 13, 2020, 6:03 PM IST

चंपावत: लोहाघाट शेत्र में पिथौरागढ़ रोड पर बाइक सवार किशारो सेना के वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में बाइक सवार किशोर की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पाटन पुल के समीप एक दुकान में कार्य करने वाला राईकोट महर निवासी करीब 18 साल का सागर कुमार अपनी बाइक से गांव जा रहा था.

इसी दौरान उसकी बाइक पिथौरागढ़ की तरफ से आ रही सेना के वाहन के नीचे जा घुसी. जिससे उसी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें:वनों और वन्यजीवों पर नजर रखने के लिए कोरिया से मंगाई गई वोट, गश्त होगी तेज

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम और सीओ से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. सीओ ध्यान सिंह और एसडीएम आरती गौतम ने बताया कि शव का पंचनामा भरके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details