उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, किए गए आइसोलेट - new corona cases in Tanakpur

टनकपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक साथ छह लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.

6-people-found-corona-positive-in-tanakpur
टनकपुर में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Jul 12, 2020, 3:17 PM IST

खटीमा: चंपावत जनपद के सीमांत क्षेत्र टनकपुर में छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पता चल पाई है. जिसके कारण प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की जांच करने में जुट गया है.

टनकपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक साथ छह लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिनमें छीनीगोठ गांव की एक महिला भी शामिल है, जबकि एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई है. उसका सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजा जा रहा है. कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों में एक व्यापारी, एक खनन कारोबारी, एक किसान, एक शिक्षक व एक ग्राम विकास अधिकारी शामिल है.

टनकपुर में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पढ़ें-ETV BHARAT की खबर का असर, सैटेलाइट फोन कॉल का खर्च वहन करेगी सरकार

कोरोना पाॅजिटिव पाए गए सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार रात ही ट्रामा सेंटर में आइसोलेट कर दिया है. फिलहाल संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की छानबीन की जा रही है. अब टनकपुर में एक्टिव केसों की संख्या 17 हो गई है, जबकि चंपावत जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71 पहुंच गया है.

पढ़ें-लॉकडाउन में बढ़े आत्महत्या के मामले, अब पुलिस कराएगी विशेषज्ञों से काउंसलिंग

टनकपुर सीएमएस डाॅ.एचएस ह्यांकी ने बताया कि विभिन्न कारणों से अस्पताल आए लोगों में से कई लोगों के सैंपल जांच के लिए गए थे. जिनमें से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details