खटीमा: चंपावत जनपद के सीमांत क्षेत्र टनकपुर में छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पता चल पाई है. जिसके कारण प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की जांच करने में जुट गया है.
टनकपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक साथ छह लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिनमें छीनीगोठ गांव की एक महिला भी शामिल है, जबकि एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई है. उसका सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजा जा रहा है. कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों में एक व्यापारी, एक खनन कारोबारी, एक किसान, एक शिक्षक व एक ग्राम विकास अधिकारी शामिल है.
पढ़ें-ETV BHARAT की खबर का असर, सैटेलाइट फोन कॉल का खर्च वहन करेगी सरकार